नई दिल्ली,(13 जून,2010) भोपाल गैस पीड़ितों के इंसाफ को लेकर आज शाम दिल्ली के बटला हाउस इलाक़े में छात्रों की संस्था “युवा कोशिश”, नेशनल एलायंस ऑफ पीपुल्स मुवमेंट (NAPM) और जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसाईटी (JUCS) के संयुक्त तत्वाधान में एक ‘कैंडल मार्च’ निकाला गया। इस ‘कैंडल मार्च’ में जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली विश्वविद्यालय, जे.एन.यू. के छात्रों सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता व इलाके के लोग शामिल रहे। इस अवसर पर “युवा कोशिश” के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अख्तर ने कहा कि “एंडरसन देश का सबसे बड़ा आतंकवादी है और उसको संरक्षण देने वाले भी आतंकवादी से कम नहीं हैं। ये हमारे देश की विडंबना ही है कि 180 लोगों के जान लेने वाला 26/11 के हमलावर आतंकी कसाब को महज़ एक साल में फांसी की सज़ा सुना दी गई मगर 15 हज़ार लोगों की जान लेने वालों को सज़ा सुनाने में 25 साल लग गए और सज़ा भी दी गई तो महज़ दो-दो साल की और मुख्य आरोपी भारतीय कानून के चंगुल से बाहर है।”
जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसाईटी (JUCS) के प्रभारी शाह आलम का कहना है कि “इस मसले पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं। कोई पाक-साफ नहीं है और अवाम को सिर्फ बेवकूफ बनाया जा रहा है। अगर ऐसा ही होता रहा तो लोगों का न्यायपालिका, संविधान और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से विश्वास उठ जाएगा।”
नेशनल एलायंस ऑफ पीपुल्स मुवमेंट (NAPM) के दिल्ली प्रदेश संयोजक फैसल खान ने कहा कि “सरकार ने पीड़ितों के साथ मज़ाक किया है। उन्हें न्याय मिलना ही चाहिए। साथ ही हम मुस्लिम संगठनों से भी अनुरोध करेंगे कि वो इस मसले पर खुलकर सामने आएं।”
द्वारा जारी
ऋषि कुमार सिंह, अवनीश कुमार राय, नवीन कुमार,शाह आलम, अली अख्तर, मुकेश चौरासे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शाहनवाज आलम, राजीव यादव , चंदन शर्मा, अंशुमाला सिंह, सीत मिश्रा, राजलक्ष्मी शर्मा , दीपक राव,अभिषेक रंजन सिंह, अरुण कुमार उरांव, प्रबुद्ध गौतम, अर्चना महतो, विवेक मिश्रा, रवि राव, प्रिया मिश्रा, राकेश, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल, देवाशीष प्रसून, चंद्रिका, संदीप, ओम नागर, श्वेता सिंह, अलका देवी, नाज़िया, पंकज उपाध्याय, तारिक़, मसीहुद्दीन संजरी, व अन्य।
No comments:
Post a Comment
vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com