Saturday, September 25, 2010

भगवा ब्रिगेड कमांडर राजेश बिडकर गिरफ्तार - जेयूसीएस के अभियान का असर

भगवा ब्रिगेड के राजेश बिड़कर पर रासुका नाकाफी- JUCS
राजेश बिड़कर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा था- जेयूसीएस


भगवा ब्रिगेड और उसके नेताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करो- जेयूसीएस


भगवा ब्रिगेड को तत्काल प्रतिबंधित करो- जेयूसीएस

चिदंबरम- दिग्विजय अब तो मुंह खोलो भगवा ब्रिगेड पर- जेयूसीएस

जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसाइटी ;श्रन्ब्ैद्ध ने मध्य प्रदेश में हिंदू योद्धा भर्ती अभियान चलाने वाले भगवा ब्रिगेड के नेता राजेश बिड़कर की गिरफ्तारी और रासुका लगाने को अपर्याप्त मानते हुए मांग की है कि इस संगठन के दूसरे नेता दामोदर यादव समेत इसके अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाय और इस संगठन को तत्काल प्रतिबंधित किया जाय। भगवा ब्रिगेड के इंदौर स्थित कार्यालय समेत इसके जो भी ठौर ठिकाने अड्डे हों उनको तत्काल प्रभाव से सीज किया जाय।
     जेयूसीएस ने मध्य प्रदेश सरकार और विपक्षी कांग्रेस सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगवा ब्रिगेड जैसे सांप्रदायिक और आतंकी संगठनों को वे पाल रहे हैं। मध्य प्रदेश भाजपा सरकार संघ के दबाव मंे ऐसा कर रही है जिसने अबकी भाजपा को अयोध्या मसले पर आ रहे फैसले पर पीछे रहने को कहा है और भगवा ब्रिगेड जैसे आतंकी संगठनों को आगे कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की रणनीति अपना रही है। जेयूसीएस को मालूम चला है कि रासुका में पाबंद राजेश बिड़कर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा था। ऐसे में यह सवाल और भी अहम हो जाता है क्योंकि इसके पहले देश में हुयी विभिन्न आतंकी वारदातों में पकड़े गए लोग ऐसे ही संघ गिरोह या हिन्दुत्ववादी संगठनों के थे। भगवा ब्रिगेड के इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।
     जेयूसीएस ने भगवा ब्रिगेड जैसे सांप्रदायिक-आतंकी संगठन पर चिदंबरम और दिग्विजय की चुप्पी पर कहा कि वे सिर्फ भगवा आतंक के बयानों तक सीमित हैं। उन पर किसी कार्यवाई से लगातार बचते हैं। आज हमने प्रमाण दिया है कि मध्य प्रदेश में ऐसे संगठन गुप-चुप नहीं बल्कि खुलेआम अपनी कार्यवाईयों को अंजाम दे रहे हैं तो फिर इस गंभीर मसले पर वे अब तक क्यों चुप हैं।

द्वारा जारी-

शाहनवाज आलम, विजय प्रताप, राजीव यादव, शाह आलम, ऋषि सिंह, अवनीश राय, 
नीरज कुमार, गुफरान, फहीम, लारेब अकरम, रियाज अहमद, मिथलेश, फहद, शिवदास,
 सैयद अली अख्तर, राकेश कुमार, फहद हसन, मो आरिफ

राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण उरांव, विवके मिश्रा, देवाशीष प्रसून, अंशु माला सिंह, शालिनी बाजपेई, महेश यादव, संदीप दूबे, तारिक शफीक, नवीन कुमार, प्रबुद्ध गौतम, शिवदास,  ओम नागर, हरेराम मिश्रा, मसीहुद्दीन संजरी, राकेश, रवि राव।


संपर्क - 09415254919, 09452800752,09873672153, 09015898445

No comments:

Post a Comment

vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com