Sunday, May 8, 2011

वीसी के इशारे पर छात्रों पर पुलिस का हमला

जामिया में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठै छात्रों को वीसी नजीब जंग के इशारे पर पुलिस और जामिया प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मास कम्युनिकेशन के ये छात्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड न दिए जाने के विरोध में  भूख हड़ताल पर बैठे थे। कल शाम से भूख हड़ताल पर बैठे इन छात्रों का दोष सिर्फ इतना था कि उन्होने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की थी। मास कम्युनिकेशन  के 12 छात्रों को कम उपस्थिति का बहाना बनाकर एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया गया था। आज शाम ये छात्र विश्वविद्यालय परिसर के बाहर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। धरने से किसी भी तरह की दिक्कत नहीं पैदा हो रही थी सिवाय इसके कि कुलपति की तानाशाही को चुनौती मिल रही थी। पुलिस ने बिना किसी नोटिस और चेतावनी के छात्रों को बर्बर तरीके से पीटा और उनके सामान को फेंक दिया। पुलिसवालों ने धरने पर बैठी छात्राओं से भी बदसलूकी की और उन्हें भी पीटा। इसके बाद पुलिस ने सभी आंदोलनरत छात्रों को जामिया थाने में बंद कर दिया। इन छात्रों को किस आरोप में बंद किया गया है पुलिसवालों ने ये बताने की  जहमत भी नहीं उठाई। पूरे मामले पर जर्नलिस्ट यूनियन फार सिविल सोसायटी (जेयूसीएस) के शाहआलम ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ के खिलाफ एसीपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। जेयूसीएस ने अपनी शिकायत में धरने पर बैठे छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किये जाने का विरोध किया है।

No comments:

Post a Comment

vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com