Tuesday, July 13, 2010

अनियमितताओं की जांच को लेकर जारी आमरण अनशन पर ज्ञापन

ज्ञापन


प्रति,

जिलाधिकारी, बहराइच



महोदय,

बहराइच में विकास खंड फखरपुर की ग्राम पंचायत बुबकापुर के निवासी पिछले दस  दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि ग्रामसभा में विकास कार्यों की अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराई जाये। लेकिन बहराइच जिला प्रशासन की तरफ से इन अनशनरत ग्रामीणों की मांगें सुनने के कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। आमरण अनशन को पांच दिन होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान न लिये जाने की घटना को क्या माना जाये ? जेयूसीएस जिला प्रशासन से यह मांग करता है कि जिला प्रशासन पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष सार्वजनिक करें। तय कानूनी प्रक्रियाओं में यह भी मांग है कि बुबकापुर ग्राम सभा में भ्रष्टाचार के मामले में उच्चस्तरीय जांच करायें। चूंकि बहराइच जिले में भ्रष्टाचार की कई घनटाएं सामने आयी हैं। इसलिए भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने क्या प्रणाली विकसित की है,इसे सार्वजनिक करने की भी मांग है। बहराइच में भ्रष्टाचार के मामले में एक युवक की मौत का जिक्र जरूरी है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र में धनपारा गांव में एक युवक के परिजन की दबंगों ने हत्या कर दी थी,क्योंकि वह ग्राम सभा के विकास कार्यों की अनियमितताओं की जांच की मांग कर रहा था। इसमें भी जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा था। इसके बाद कई और ग्राम सभाओं के जागरूक नागरिक विकास कार्यों में धांधली की शिकायत के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। लेकिन उन्हें कोई ठोस निदान नहीं मिला है। ग्राम सभा टेंड़वा बसंतापुर में देखने को मिला है। जहां के दो लड़के राजेंद्र और अनिल ने ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठायी,जिसके बदले में उन्हें ग्राम प्रधान ने फर्जी मुकदमों में फंसा दिया है। लिहाजा जेयूसीएस यह मांग करता है कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली प्रक्रियाओं को सार्वजनिक किया जाये। अनशनरत बुबकापुर के ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रशासन ठोस कार्रवाई करे।

द्वारा-

विजय प्रताप, नवीन कुमार,ऋषि कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह,चंदन शर्मा,अवनीश राय,अभिषेक रंजन सिंह,अरूण कुमार उरांव,प्रबुद्ध गौतम,अर्चना महतो,राजीव यादव,अंशुमाला सिंह,शाहआलम, विवेक मिश्रा, रवि राव, प्रिया मिश्रा, शाहनवाज आलम, राकेश,लक्ष्मण प्रसाद, अनिल, देवाशीष प्रसून, चंद्रिका, दीपक राव, करूणा, आकाश, प्रसन्न आशीष, गजेंद्र, प्रवीण मालवीय, ओम नागर, श्वेता सिं, अलका देवी, नाजिया, पंकज उपाध्याय, तारिक, मसीहुद्दीन संजरी, वरूण, अभिमन्यु, राजलक्ष्मी, योगेश, दिलीप, दिनेश कुशावराव मुरार, राम नरेश, अरुण लाल, प्रत्यूष प्रशांत, शाहनवाज, मुकेश चौरासे, अली अख्तर, गुफरान व अन्य।

जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसाईटी (जेयूसीएस) ई-36,गणेशनगर,नई दिल्ली-92 की तरफ से जारी

No comments:

Post a Comment

vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com