Wednesday, May 5, 2010

पत्रकार निरुपमा पाठक की याद में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बैठक

साथियों,
पत्रकार निरुपमा पाठक की प्रतिष्ठा के लिए की गई हत्या के विरोध में छेड़े गये अभियान के तहत गुरूवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों की तरफ से एक बैठक रखी गई है। बैठक का मकसद निरुपमा को याद करते हुए ऐसे उपायों पर चर्चा करना है जिससे भविष्य में और युवाओं के साथ ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर इस अभियान से जुड़ें ताकि हम निरूपमा को न्याय दिलाते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दे सके।

दिनांक- 6 मई, 2010 ,गुरूवार
स्थान- नेहरू गेस्ट हाउस लॉन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया
समय- शाम 5.00 बजे

निवेदक
जामिया मिल्लिया के छात्र
जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी(जेयूसीएस)
आईआईएमसी के पूर्व छात्र

No comments:

Post a Comment

vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com