साथियों
"निरूपमा को न्याय" अभियान के तहत शनिवार (15 मई) को प्रेस क्लब आफ इंडिया से गृह मंत्रालय तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला जाएगा। जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस) आप सभी से अपील करता है कि इस प्रोटेस्ट मार्च का हिस्सा बने और इसे मजबूत बनाएँ ।
आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर प्रोटेस्ट मार्च में पहुंचे, ताकि पत्रकार निरूपमा को याद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की मांग को और मजबूती से उठाया जा सके।
दिनांक- 15 मई, 2010, शनिवार
स्थान- प्रेस क्लब आफ इंडिया
समय- शाम 5.30 बजे
निवेदक
जर्नलिस्ट यूनियन फार सिविल सोसाईटी
No comments:
Post a Comment
vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com