पत्रकारों पर बढ़ते आपराधिक व पुलिस हमलों की निंदा करता है। इस तरह के
हमलों के खिलाफ संगठन के लोग शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना देंगे और काला
दिवस मनाएंगे।
जेयूसीएस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हाल में मुंबई में पत्रकार
जे. डे की हत्या और दिल्ली में युवा पत्रकार कपिल शर्मा की अवैध पुलिस
हिरासत में निर्मम पिटाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया गया है। यह दोनों
घटनाएं साबित करती हैं कि पत्रकारों पर हमलें न केवल अपराधियों की तरफ से
हो रहे हैं बल्कि पुलिस और सत्ता प्रतिष्ठान भी ऐसे हमलों में पीछे नहीं
है। संगठन ने पिछले कई सालों से फर्जी मामलों में बंद उत्तराखंड के
पत्रकार प्रशांत राही, इलाहाबाद की सीमा आजाद, मुंबई के सुधीर धवले और
दिल्ली की अनु को भी तत्काल रिहा करने की मांग रखी है। संगठन का मानना है
कि यह पत्रकार सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार लिखते रहने की
सजा काट रहे हैं, जिन्हें अविलंब रिहा किया जाना चाहिए।
जेयूसीएस ने पत्रकारों को हर तरह के हमलों से सुरक्षा की मांग की है। साथ
ही उन दोषी अपराधियों और पुलिसकर्मियों को दंडित करने की भी मांग की है
जो जे. डे की हत्या और कपिल शर्मा की निर्मम पिटाई में शामिल थे।
द्वारा जारी
शाह आलम / विजय प्रताप
09873672153 / 09696685616
No comments:
Post a Comment
vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com