Wednesday, June 16, 2010

युवा जोड़े की हत्या सरकारी चुप्पी पर तमाचा

                                         प्रेस विज्ञप्ति
     - जेयूसीएस ने सरूपनगर इलाके में युवा जोड़े के हत्यारों की गिरफ्तारी की मंाग की
नई दिल्ली, 15 जून। जर्नलिस्ट यूनियन फॉर सिविल सोसायटी जेयूसीएस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सरूपनगर इलाके में सोमवार को एक युवा जोड़े की पीट-पीट कर हत्या की कड़ी निंदा की है। जेयूसीएस ने इस मामले में फरार हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की है। संगठन ने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए ऐसी हत्याओं पर रोक लगाने के लिए सरकार से कठोर कानून बनाने को कहा है।

संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में ऐसी लगातार घटनाएं हो रही हैं जिसमें अपनी पसंद से शादी करने वाले युवा जोड़ों को प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी हत्या भी हो रही है, जो कि बेहद शर्मनाक है। ऐसी हत्याएं कथित सभ्य समाज और विकसित होते शहरों की सच्चाई का नमूना। गौरतलब है कि पिछले दिनों युवा पत्रकार निरुपमा पाठक की भी उनके गृहजिले झारखण्ड के कोडरमा में हत्या कर दी गई थी। निरुपमा की हत्या भी विजातीय व पसंद के लड़के से शादी की इच्छा के चलते की गई। इस घटना का जेयूसीएस सहित विभिन्न जनसंगठनों ने काफी विरोध भी किया। जेयूसीएस के ऋषि कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं, लेकिन ज्यादातर घटनाएं दबा दी जाती है। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में भी ऐसी घटनाएं सरकारी चुप्पी पर करारा तमाचा है। देवाशीष प्रसून ने कहा कि एक तरफ कानून दो वयस्क को मनपसंद से शादी की इजाजत देता है वहीं ऐसी घटनाएं कानून का माखौल उड़ा रही हैं। जेयूसीएस के विजय प्रताप कहा कि भारतीय समाज में अभी भी अर्द्धसामंती अवशेष मौजूद हैं और राजनीतिक दल अपनी चुप्पी से इसका वजूद बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने ऐसी हत्याओं के खिलाफ अन्य जन संगठनों, महिला संगठनों व मानवाधिकार संगठनों से आगे आने की अपील की है।



द्वारा जारी
  ऋषि कुमार सिंह, अवनीश कुमार राय, नवीन कुमार,शाह आलम, अली अख्तर, मुकेश चौरासे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शाहनवाज आलम, राजीव यादव , चंदन शर्मा, अंशुमाला सिंह,
  सीत मिश्रा, राजलक्ष्मी शर्मा , दीपक राव,अभिषेक रंजन सिंह, अरुण कुमार उरांव, प्रबुद्ध गौतम, अर्चना महतो, विवेक मिश्रा, रवि राव, प्रिया मिश्रा, राकेश, लक्ष्मण प्रसाद, अनिल, देवाशीष प्रसून, चंद्रिका, संदीप, ओम नागर, श्वेता सिंह, अलका देवी, नाज़िया, पंकज उपाध्याय, तारिक़, मसीहुद्दीन संजरी, व अन्य।

No comments:

Post a Comment

vijai.media@gmail.com,media.rajeev@gmail.com,avaneeshrai@gmail.com,rishi2585@gmail.com